Accident News: उत्तराखंड(uttarakhand) राज्य के उधम सिंह नगर(udham singh nagar) से एक दुखद खबर सामने आई है जहां सड़क हादसे में भारतीय सेना(indian army) के एक जवान की मौत हो गई।
Accident News: उत्तराखंड(uttarakhand) राज्य के उधम सिंह नगर(udham singh nagar) से एक दुखद खबर सामने आई है जहां सड़क हादसे(road accident) में भारतीय सेना(indian army) के एक जवान की मौत हो गई। मृतक जवान भारतीय सेना की 18 कुमाऊं रेजीमेंट(18 kumaon regiment) में तैनात था। बीते दिसम्बर को ही जवान की शादी हुई थी। इस दुःखद घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है और उसकी नवविवाहिता पत्नी सहित सभी परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
मृतक जवान की पहचान नीरज सिंह भंडारी के रूप में हुई है। वो मूल रूप से उधमसिंह नगर जिले के खटीमा तहसील क्षेत्र के भूड़ाकिशनी के रहने वाले थे। मृतक जवान भारतीय सेना की 18 कुमाऊं रेजीमेंट में कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती राजस्थान में थी। बीती 5 जनवरी को ही वो छुट्टियों पर अपने घर पहुंचे थे। लेकिन शुक्रवार देर शाम को वो अपनी बाइक से खटीमा से घर की ओर लौट रहे थे इसी दौरान जैसे ही उनकी बाइक सितारगंज रोड लोहियापुल के पास पहुंची तो सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक को भीषण टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई और जवान ने मौके पर ही दम तोड दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस टीम को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। हादसे में जवान की मौत की खबर मिलने के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक नीरज की शादी पिछले महीने दो दिसंबर को हल्द्वानी निवासी सोनी से हुई थी।मृतक की पत्नी का रो कर बुरा हाल है।