अरविंद केजरीवाल का प्रदेश में यह पांचवा उत्तराखंड दौरा होगा। अपने इस दौरे में केजरीवाल काशीपुर पहुंचकर रोड शो करने के साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव बेहद नज़दीक है और जिसको देखते हुए सभी राष्ट्रिय दलों के साथ -साथ क्षेत्रीय दलो ने भी अपनी पूरी ताकत झोकना शुरू कर दिया है, वहीँ उत्तराखंड में अपना राजनीतिक अस्तित्व तलाश रही आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर आगामी 11 सितंबर को उत्तराखंड पहुँच रहे है, अरविन्द केजरीवाल 11 दिसंबर को काशीपुर पहुँच रहे है जहाँ केजरीवाल फिर कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। सूत्रो के मुताबिक वह इस बार काशीपुर में वर्षो पुरानी काशीपुर जिले की मांग पर अपना दांव खेल सकते है जिसमे वो आप की सरकार बनने पर काशीपुर जिला बनाने की मांग मंजूरी देने का वादा कर सकते है। इससे पहले भी केजरीवाल उत्तराखंड की जनता के लिए चार बड़ी हवा-हवाई घोषणा कर चुके हैं। जिसमे 300 यूनिट बिजली मुफ्त उनकी सबसे पहला वादा था। आपको बता दें की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का प्रदेश में यह पांचवा उत्तराखंड दौरा होगा। अपने इस दौरे में केजरीवाल काशीपुर पहुंचकर रोड शो करने के साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जहां वो प्रदेश की जनता के लिए काशीपुर जिला बनाने की चैथी बड़ी घोषणा कर सकते हैं। अब देखना ये होगा की केजरीवाल की घोषणाओं से जनता क्या उनको उत्तराखंड की सत्ता तक पहुंचती है या फिर देश के बाकी राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी केजरीवाल की पार्टी का बुरा हाल होगा। लेकिन केजरीवाल की काशीपुर रैली को सफल बनाने के लिए दूसरे दलों जैसे कांग्रेस और भाजपा से टूटकर आये नेता और आप पदाधिकारीयो के साथ सभी कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। अब देखना ये होगा कि अरविंद केजरीवाल का यह पांचवा दौरा प्रदेश की राजनीति में क्या हलचल मचाता है। या फिर केजरीवाल का ये दांव खली जाता है.