पैदा होते ही मासूम को माँ की गोद की जगह मिली खेत की सख्त जमीन

एक मासूम बच्चा जिसके पैदा होते ही बड़ी ही क्रूरता से एक माँ ने ही अपनी ममता का गला घोंटकर खेत में फेंक दिया।

पैदा होते ही मासूम को माँ की गोद की जगह मिली खेत की सख्त जमीन
JJN News Adverties

 

अक्सर इंसान कुछ ऐसे काम कर देता है जिससे मानवता शर्मसार हो जाती है ऐसा ही एक मामला उधम सिंह नगर के काशीपुर से सामने आया है जिसने फिर एक बार इंसानियत को शर्मसार कर दिया है दरअसल काशीपुर में एक नवजात बच्चे को मरने के लिए खेत में फेंक दिया गया। एक मासूम बच्चा जिसके पैदा होते ही बड़ी ही क्रूरता से एक माँ ने ही अपनी ममता का गला घोंटकर खेत में फेंक दिया। लेकिन जीसको बचने वाला भगवान् हो उसे कोई इंसान कैसे मार सकता है, उस मासूम को एक कपड़े में लपेट कर और मुंह में कपड़ा ठूंस कर पैदा होते ही मरने के लिए खेत में फेंक दिया गया लेकिन उसकी किस्मत में ज़िंदा रहना गांव के कुछ लोगो की नज़र उस मासूम पर पद गई और उस मासूम की जान बच गई , इस समय मासूम हॉस्पिटल के भर्ती है और खतरे से बाहर बताया जा रहा है, लेकिन इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली इस घटना से एक बार फिर देवभूमि को कलंकित दिया है। आपको बता दें की ये मामला काशीपुर के ढकिया गुलाबो का है जहां खेत में एक नवजात बच्चे को कोई अज्ञात व्यक्ति फेंक कर चला गया। जिसे गांव लोगों ने खेत में पड़ा देख पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल डॉक्टरों की टीम बुलाकर बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया और बच्चे को सकुशल सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल बच्चा खतरे से बाहर है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है, कि आखिर कौन लोग बच्चे को मरने के लिए खेत में फेंक कर चला गया। वही मासूम बच्चे को अपनाने के लिए कई लोग सामने आरहे हैं। लेकिन पुलिस पूरे मामले की जाँच करने के बाद ही कुछ फैसला लेगी फिलहाल बच्चे के असली माँ बाप का पता लगाने की कोशिश जारी है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties