उधम सिंह नगर में बाबा और सेवक की पीट - पीटकर हत्या , घटना के बाद मचा हड़कंप

उधम सिंह नगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। खटीमा के सुरई रेंज में स्थित मंदिर से बाबा और सेवक का शव बरामद हुआ है , जानकारी के अनुसार बीती रात बदमाशों ने दोनों की लाठी-डंडो से पीट-पीटकर हत्या कर दी

उधम सिंह नगर में बाबा और सेवक की पीट - पीटकर हत्या , घटना के बाद मचा हड़कंप
JJN News Adverties

उधमसिंह नगर(Udham Singh Nagar) से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। खटीमा(Khatima) के सुरई रेंज(Surai Range) में स्थित मंदिर से बाबा और सेवक का शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है बीती रात बदमाशों ने दोनों की लाठी-डंडो से पीट-पीटकर हत्या कर दी।घटना गुरुवार देर रात की है। जानकारी के अनुसार कुछ बदमाशों ने मंदिर में बाबा और सेवक को लाठी-डंडो से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं एक सेवक को बदमाश मरा हुआ समझकर वहीं छोड़कर भाग गए।

 

मृतक बाबा की पहचान हरीगिरि महाराज(Harigiri Maharaj) और सेवक रूपा के रूप में हुई है।दोनों का शव मंदिर परिसर से बरामद किया गया है। जबकि अन्य घायल सेवक को खटीमा के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना पाकर SDM और ASP घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल घायल सेवक के ठीक होने का इंतजार किया जा रहा है तभी हत्याकांड की वजह और बदमाशों के बारे में जानकारी मिल पाएगी |

JJN News Adverties
JJN News Adverties