जीजा की गलत नियत का शिकार बना साला जानिए क्या बच गई जान या मौत से पड़ा पाला

काशीपुर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है जहां बेकरी संचालक को गोली मारकर घायल करने के मामले का खुलासा कर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करने के साथ 12 बोर का तमंचा और खोखा कारतूस बरामद किया है।

जीजा की गलत नियत का शिकार बना साला जानिए क्या बच गई जान या मौत से पड़ा पाला
JJN News Adverties

काशीपुर(Kashipur) पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है जहां बेकरी संचालक(Bakery operator) को गोली मारकर घायल करने के मामले का खुलासा कर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 12 बोर का तमंचा(Pistol) और खोखा कारतूस बरामद किया है।

 

जानकारी के मुताबिक आवास विकास कालोनी(Awas Vikas Colony) में बेकरी संचालक ढकिया नंबर-दो कुंडेश्वरी निवासी अजय सिंह बीती 30 दिसंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे अपनी दुकान बंद कर पिता के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था।जिस बीच नूरपुर मोड़ पर बाइक सवार लोगों ने उस पर फ़ाइरिंग  करनी शुरू कर दी । जिस दौरान पेट में छर्रे लगने से अजय घायल होकर बाइक समेत गिर गया। और पीछे बैठे उसके पिता चोटिल हो गए। जिसके बाद पूरे मामले में ढकिया नंबर एक कुंडेश्वरी निवासी योगेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों पर केस दर्ज कर घटना के खुलासा के लिए टीमें घटित कीं। पड़ताल के दौरान जानकारी मिली कि अजय के जीजा अनिल गुम्बर की अजय की पत्नी पर बुरी नजर थी। जिसके चलते अनिल अपने साले अजय को रास्ते से हटाना चाहता था ताकि अजय की पत्नी को विश्वास में लेकर अजय की मूल्यवान जमीन को बेचकर दोहरा लाभ उठा कर सके। इसके लिए उसने चार पांच-माह पूर्व भी अजय पर हमला कराया था।

JJN News Adverties
JJN News Adverties