Betting App: उत्तराखंड का एक और युवक की चमकी किस्मत, t20 वर्ल्ड कप ने बनाया लखपति 

इंग्लैंड और पाकिस्तान(pakistan) के बीच हुए मैच ने उत्तराखंड(uttarakhand) के एक युवक को काफी ख़ुशी दिलवाई है।

Betting App: उत्तराखंड का एक और युवक की चमकी किस्मत, t20 वर्ल्ड कप ने बनाया लखपति 
JJN News Adverties

Uttarakhand: हाल ही में खत्म हुए t20 वर्ल्ड कप(t20 world cup) में भारतीय फैंस को काफी निराशा हाथ लगी जब इंग्लैंड(england) और भारत(india) के बीच हुए मैच में भारत ने निंदनीय प्रदर्शन किया और इंग्लैंड फाइनल में पहुंची जहा इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर ये खिताब अपने नाम किया। करोड़ो भारतीय फैंस के लिए ये एक बड़ा झटका साबित हुआ। 
लेकिन वही इंग्लैंड और पाकिस्तान(pakistan) के बीच हुए मैच ने उत्तराखंड(uttarakhand) 
के एक युवक को काफी ख़ुशी दिलवाई है। दरसल, इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हुए T20 वर्ल्ड कप में जहां पाकिस्तान की करारी हार हुई तो वही इस मैच में टीम बनाने वाले उत्तराखंड के एक युवक की लॉटरी(lottery) लग गई। दरअसल उधम सिंह नगर(udham singh nagar) के जवाहर नगर पंत नगर के रहने वाले महेश धामी ने T20 फाइनल में अपनी टीम बनाई और 825.5 पॉइंट के अंकों के साथ उनकी टीम पहले नंबर पर आई।

जैसे ही मैच खत्म हुआ तो उनकी लॉटरी लगी। उनके लखपति बनने से परिवार वालो में काफी ख़ुशी का माहौल है। बता दें कि महेश धामी ने कल के फाइनल मैच में टीम बनाकर 51 लाख 65 हजार की रकम जीत ली है। और 30 प्रतिशत टैक्स कटने के बाद अन्य 70 प्रतिशत उनके खाते में आ गए है। वही बेटे के लाखो जीतने से महेश के पिता बेहद खुश हुए है। साथ ही इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद कई लोग उन्हें बधाई दे रहे है। कुछ लोग उनके घर पहुंच कर बधाई दे रहे हैं तो वहीं परिवार फुले नहीं समा रहा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties