उत्तराखंड में नशा तस्करी पर बड़ा प्रहार, दो किलो चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Anti Narcotics Task Force has achieved great success in Uttarakhand. Two international drug dealers have been arrested in an attack on drug trafficking. About two kilos of hashish has been recovered..

उत्तराखंड में नशा तस्करी पर बड़ा प्रहार,  दो किलो चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
JJN News Adverties

उत्तराखंड(uttarakhand)में एंटी नारकोटिक्स(anti narcotics)टास्क फोर्स(task Force)के हाथ बड़ी सफलता लगी है। नशा तस्करी पर प्रहार करते हुए दो अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग डीलरों(international drug dealers)को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से करीब दो किलो चरस(two kilos of hashish)बरामद की गई है। जो नेपाल(Nepal) से लाकर उत्तराखंड में चरस की तस्करी कर रहे थे। राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री(Chief Minister)के उत्तराखंड में ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान के तहत सीओ एसटीएफ कुमाऊँ पल्लवी त्यागी(STF Kumaon Pallavi Tyagi)और  प्रभारी निरीक्षक ANTF पावन स्वरुप के नेतृत्व में  ANTF टीम की ओर से कार्रवाई करते हुए उधम सिंह नगर(Udham Singh Nagar)के थाना किच्छा क्षेत्र के अंतर्गत शनि देव मंदिर के पास किच्छा बायपास रोड से 2 अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 1 किलो 909 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। 
गिरफ्तार अभियुक्त पिछले कई सालों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहे थे।  इस दौरान आरोपियों ने पूछताछ में बताया गया कि वो ये  चरस नेपाल से खरीद कर काठगोदाम(Kathgodam)/ हल्द्वानी/ लालकुआं / किच्छा जैसे कई मैदानी क्षेत्र में बेचने जा रहे थे ।  वहीं अभियुक्त नारायण सिंह(Accused Narayan Singh)की ओर से  बताया गया कि वो  पूर्व में भी थाना लालकुआं से चरस के मामले में  जेल जा चुका है, और अभियुक्त पदम बोरा(Accused Padma Bora)ने भी बताया कि वो भी नेपाल से चरस  लाने के मामले में  जेल जा चुका है। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ  थाना किच्छा(Thana Kichha)में NDPS की  धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। और मामले की कार्रवाई शुरू कर दी गई है ।

JJN News Adverties
JJN News Adverties