मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार के जगजीतपुर पहुंचे। जहां उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज और अस्पताल का जायजा लिया
पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर के एक स्कूल में छह शिक्षकों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनमें चार महिलाएं शामिल है। इन सभी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से ही विद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की जांच की है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार के जगजीतपुर पहुंचे। जहां उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज और अस्पताल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से भी बातचीत की और कार्य में तेज़ी लाने को कहा. साथ ही निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने की हिदायत दी है.
आज हरिद्वार के जगजीतपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता के मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 21, 2022
इस दौरान मेरे साथ कैबिनेट मंत्री श्री @yatishwaranand जी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जयपाल सिंह जी उपस्थित रहे। pic.twitter.com/arcNhRpEeo
उत्तराखंड के राज्य गीत को लेकर आज पूर्व सीएम हरीश रावत ने नया ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि 5 साल में राज्य गीत कहीं खो गया है, उसे फिर से आगे लाना होगा। उन्होंने कहा अगर कांग्रेस की सरकार बनती है, तो शासकीय समारोह में जहां राष्ट्रीयगान बजता है, वहीं राज्य गीत भी अनिवार्य रूप से बचना चाहिए.
#राज्य_गीत, हमारा राज्यगीत अपने आप में अद्भुत प्रेरणादायक है। मगर राजनीतिक गहमा गहमी में पिछले 5 वर्षों में राज्य गीत कहीं खो गया है उसको फिर से आगे लाना है। कांग्रेस की सरकार बनने की स्थिति में प्रत्येक शासकीय समारोहों में जहां राष्ट्रगान बजता है,
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) February 21, 2022
1/2 pic.twitter.com/UQmDujNJgi
देहरादून के डोईवाला में आज इंस्टीटयूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग में नए बैच का उद्घाटन हुआ. जिसका शुभारंभ बीआईएएटी के कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने किया। BIAAT में 116 trainee अफसरों को साहसिक, जोखिम और आपदाओं से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा.
कोरोना की पाबंदियां खत्म होने के बाद धर्मनगरी में कावड़ यात्रियों का आना शुरू हो गया है. महा शिवरात्रि से पहले यूपी-हरियाणा सहित पड़ोसी राज्यों से कांवड़िए हरिद्वार पहुंचने लगे हैं. जिससे बाजार भी गुलज़ार हो गए हैं. पिछले 2 साल से कोरोना के चलते कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध था. लेकिन अब कोरोना पाबंदियों में छूट मिल गई है.