हल्द्वानी विजिलेंस को बड़ी कामयाबी, यहाँ से प्रधानाचार्य और सहायक शिक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

उत्तराखंड में धामी सरकार लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ कारवाई कर रही है और इस कारवाई में विजिलेंस विभाग की तरफ से राज्य के अलग-अलग जिलों में बीते कुछ महीनों कई बड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को रिश्वत..

हल्द्वानी विजिलेंस को बड़ी कामयाबी, यहाँ से प्रधानाचार्य और सहायक शिक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार
JJN News Adverties

उत्तराखंड(uttarakhand) में धामी सरकार लगातार भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ कारवाई कर रही है और इस कारवाई में विजिलेंस विभाग(Vigilance Department)की तरफ से राज्य के अलग-अलग जिलों में बीते कुछ महीनों कई बड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को रिश्वत(Bribe)लेते हुए गिरफ्तार किया गया है |ताजा मामला उधम सिंह नगर(Udham Singh Nagar)के काशीपुर(Kashipur)से सामने आया है जहां विजिलेंस की टीम ने एक प्रधानाचार्य(principal)और सहायक शिक्षक(assistant teacher)को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से 10 हजार भी बरामद कर लिए गए हैं |

बात दें ये कारवाई विजिलेंस की हल्द्वानी टीम ने की है |जानकारी के मुताबिक इस मामले में पकड़े गए प्रधानाचार्य और सहायक शिक्षक की तैनाती काशीपुर के बांसखेड़ कलां (Banshkhedkalan) प्राइमरी स्कूल(primary school) में है और विजिलेंस की टीम ने इन दोनों को स्कूल से ही गिरफ्तार किया |

JJN News Adverties
JJN News Adverties