रामनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां वनप्रभाग की कोसी रेंज स्थित चुकुम गांव में बीते कुछ दिन पहले 60 साल के गोपाल राम को मौत के घाट उतारने वाले बाघ को वन विभाग ने 24 घंटे के भीतर ही पकड़ लिया
रामनगर (Ramnagar) से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां वनप्रभाग(Forest division) की कोसी रेंज(Kosi Range) स्थित चुकुम गांव में बीते कुछ दिन पहले 60 साल के गोपाल राम को मौत के घाट उतारने वाले बाघ को वन विभाग ने 24 घंटे के भीतर ही पकड़ लिया | वन विभाग(Forest department) की टीम ने बाघ का सैंपल लेकर जांच के लिए सीसीएमबी हैदराबाद(CCMB Hyderabad) भेज दिया है साथ ही बाघ को कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व(Corbett Tiger Reserve) के ढेला रेस्क्यू सेंटर में भेजा गया है।
जिसके संबंध मे रामनगर वनप्रभाग(Ramnagar Forest Division) के डीएफओ दीगांत नायक(DFO Digant Nayak) ने बताया कि बीते दिन चुकुम गांव में बाघ के हमले की घटना हुई थी। जिसके संबंध मे उच्चाधिकारियों से अनुमति लेकर बाघ को पकड़ने के लिए घटना वाले क्षेत्र के पास दो पिंजरे लगाने के साथ ही वनकर्मियो की चार टीमों को गठित कर बाघ को ट्रेंकुलाइज(Tranquilize) करने की कार्रवाई शुरू कर दी थी | वहीं बाघ की लगातार मोनिटरिंग भी की जा रही थी साथ ही उन्होंने बताया कि बाघ ने बीती देर रात भी एक मवेशी को अपना निवाला बनाया | लगातार हो रही घटनाओं के बाद 24 घंटे के भीतर ही देर रात 3 बजे बाघ को चुकुम गांव से ट्रेकुलाइज कर लिया गया |