उत्तराखंड पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी..यहाँ से गिरफ्तार हुई नशेडियों की बुआ !!

उत्तराखंड मे नशे के खिलाफ अभियान जोरों से चल रहा है। ऐसे मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी की ओर से नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत

उत्तराखंड पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी..यहाँ से गिरफ्तार हुई नशेडियों की बुआ !!
JJN News Adverties

उत्तराखंड(uttarakhand) मे नशे के खिलाफ अभियान जोरों से चल रहा है ऐसे मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर(udhamsinghnagar) डॉ0 मंजुनाथ टीसी(Dr. Manjunath TC) की ओर से नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर(kashipur) और क्षेत्राधिकारी  काशीपुर के निर्देशन में कोतवाली जसपुर पुलिस(Jaspur Police) ने शुक्रवार को नशा तस्कर लीलावती(Lilavati) को घर के बाहर से प्रतिबंधित कैप्शूल(restricted capsules) और टैबलेट के साथ गिरफ्तार  किया गया।  वही मिली जानकारी के मुताबिक अभियुक्ता लीलावती पूर्व में थाना जसपुर से 02 बार गाँजा तस्करी(marijuana smuggling) में ज़ेल जा चुकी है और उस पर कच्ची शराब बेचने के भी कई मामले दर्ज है।इसके साथ ही आरोपी पूरे जसपुर क्षेत्र में नशेडियों के बीच “बुआ”(buaa)  के नाम से परशिद्ध है, और नशेडियों की डिमांड पर ही बुआ लगभग सभी प्रकार का नशा जसपुर क्षेत्र में उपलब्ध कराती है।वही इस पूरे मामले मे लीलावती ने जानकारी देते हुए बताया कि ये दवाईया उसको मोहल्ले की रहने वाली राजबाला ने ख़रीद कर दी थी जो ख़ुद भी मोहल्ले में नशे का कारोबार कर रही है। बता दे जो दवाईया MBBS डाक्टर की ओर से अति आवश्यक स्थिति में रिकमन्ड की जाती है उन्ही दवाईयो को लीलावती ,बिना डाक्टर की रिकाम्डेशन पर नशे के उद्देश्य से बेच रही थी । बहरहाल अब पुलिस ने लीलावती पर मुकदमा दर्ज कर उसपर कठोर कार्यवाही करनी शुरू कर दी है ।

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties