रुद्रपुर में वाहन की चपेट में बाइक आने से भीषण हादसा हो गया. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है. मृतक युवक किच्छा के निवासी थे. हादसे की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
रुद्रपुर. रुद्रपुर में वाहन की चपेट में बाइक आने से भीषण हादसा हो गया. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है. मृतक युवक किच्छा के निवासी थे. हादसे की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मौके पर पुलिस ने पहुँच कर शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस के मुताबिक किच्छा के पुराना गल्ला मंडी निवासी 30 वर्षीय सोनू पुत्र रामगोपाल रविवार रात को मोहल्ले के ही 32 वर्षीय राजू पुत्र बाबूराम के साथ बाइक से रुद्रपुर की ओर आ रहे थे। लालपुर के आसपास अज्ञात वाहन ने युवकों की बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की खबर की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।
एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि हादसे का जिम्मेदार वाहन के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही वाहन के संबंध में जानकारी जुटाकर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।