रामपुर ने सीहोर गांव के एक कुक्कुट पालन केंद्र में संदिग्ध रूप से बर्ड फ्लू संक्रमण के चलते 15 हजार से ज्यादा मुर्गियों की मौत हो गयी। इसके बाद यूपी से लेकर उत्तराखंड तक हड़कंप मचा हुआ है।
उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) में रामपुर ने सीहोर गांव के एक कुक्कुट पालन केंद्र में संदिग्ध रूप से बर्ड फ्लू संक्रमण के चलते 15 हजार से ज्यादा मुर्गियों की मौत हो गयी। यूपी से लेकर उत्तराखंड तक हड़कंप (stir up) मचा हुआ है। बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद उत्तराखंड के चंपावत जिले में बाहर से मुर्गी, अंडे और मुर्गी फीड लाने पर एक हफ्ते के लिए रोक लगा दी गई है। ये निर्णय एहतियात के तौर पर लिया गया है। संभावित संक्रमण को रोकने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत आदेश जारी किए गए हैं। तहसील पूर्णागिरि से लगे सभी प्रवेश द्वारों पर उत्तर प्रदेश से आने वाली मुर्गियों, अंडों और उनके फीड पर रोक रहेगी। बर्ड फ्लू एक प्रकार के इन्फ्लूएंजा वायरस से होने वाला संक्रमण है जो आमतौर पर पक्षियों और अन्य जानवरों में फैलता है। कभी-कभी, संक्रमित जानवरों से इंसानों को बर्ड फ्लू (bird flu) हो सकता है। आमतौर पर लोगों को होने वाले फ्लू के प्रकारों की तरह , बर्ड फ्लू भी आपको गंभीर रूप से बीमार कर सकता है। इसका एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलना बेहद दुर्लभ है।