उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर बड़ी अपडेट यह है की पांचो सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं
UTTARAKHAND NEWS-: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की मतगणना को लेकर बड़ी अपडेट यह है की पांचो सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal) सीट पर 97296 वोटो से माला राज्य लक्ष्मी (Mala Rajya Lakshmi) आगे चल रही है पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) सीट पर 72168 वोटो से अनिल बलूनी (Anil Baluni) आगे चल रहे हैं अल्मोड़ा (Almora) सीट से 145909 वोटो से अजय टम्टा (Ajay Tamta) आगे चल रहे हैं नैनीताल उधम सिंह नगर (Nainital Udham Singh Nagar) संसदीय सीट से 224784 वोट से अजय भट्ट (Ajay Bhatt) आगे चल रहे हैं हरिद्वार (Haridwar) सीट से 42955 वोट से त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) आगे चल रहे हैं।