ब्लड के लिए तरसे रूद्रपुर के ब्लड बैंक, सिर्फ 38 यूनिट ही ब्लड मौजूद 

जनपद मुख्यालय रूद्रपुर में बने ब्लेड बैंक इन दिनों रक्त की कमी से जूझ रहा है। हालाकि ब्लेड बैंक के अधिकारी कर्मचारी इसे बढ़ाने की कवायद में जुटे हुए है।

ब्लड के लिए तरसे रूद्रपुर के ब्लड बैंक, सिर्फ 38 यूनिट ही ब्लड मौजूद 
JJN News Adverties

जनपद मुख्यालय रूद्रपुर में बने ब्लेड बैंक इन दिनों रक्त की कमी से जूझ रहा है। हालाकि ब्लेड बैंक के अधिकारी कर्मचारी इसे बढ़ाने की कवायद में जुटे हुए है। आज ब्लेड बैंक के पास सिर्फ 38 यूनिट ब्लेड बचा हुआ है। जिसमे से एक यूनिट रेयर बचा हुआ है। ब्लेड बैंक की केपेसिटी एक हजार यूनिट की है। जिसमे से रोजाना सरकारी और प्राइवेट अस्पलतो में भर्ती मरीजों के लिए ब्लेड सप्लाई होता था। लेकिन कुछ समय से ब्लेड बैंक से महज 4 से 5 यूनिट ही सप्लाई हो पा रही है। ब्लेड बैंक के अधिकारी जेएल चौधरी ने बताया की पहले कोविड फिर ठंड और अभी चुनाव से कोई भी क्षेत्र में ब्लेड कैंप नही लग पाया है। बैंक के अधिकारी कर्मचारी भी अपने स्तर से रक्त दान करने की अपील कर रहे है। उन्होंने बताया की आज ब्लेड बैंक में सिर्फ 38 यूनिट ही ब्लेड बचा हुआ है। जिसमे से एक यूनिट रेयर बचा हुआ है। 

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties