Latest Uttarakhand News : उत्तराखंड की दुल्हन ने की लूट की कोशिश

पिल्लूखेड़ा में एक सप्ताह पहले उत्तराखंड से लाई गई दुल्हन ससुरालजनों को बेहोश कर फरार हो गई

Latest Uttarakhand News : उत्तराखंड की दुल्हन ने की लूट की कोशिश
JJN News Adverties

Latest Uttarakhand News : उत्तराखंड की दुल्हन ने की लूट की कोशिशपिल्लूखेड़ा में एक सप्ताह पहले उत्तराखंड से लाई गई दुल्हन ससुरालजनों को बेहोश कर फरार हो गई। दुल्हन ने साजिश के तहत परिजनों को बुलाया और लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। पड़ोसियों के मौके पर आने से लूट की साजिश को अंजाम नहीं दे सके। फिर दुल्हन और उसके परिजन गाड़ी छोड़ कर फरार हो गए। 

जानकारी के मुताबिक पिल्लूखेड़ा निवासी पीड़ित सुरेश की शादी उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के गांव किच्छा की रहने वाली एक युवती के साथ बीते तीन फरवरी को हुई थी। पीड़ित की बहन भाई की शादी के बाद एक हफ्ते के लिये अपने मायके आई थीं। पीड़ित युवक की बहन ने पुलिस को बताया कि आठ फरवरी  की रात करीब 10 बजे एक कार में आरोपी गीता की मां ओमवती, भाई लक्की और कार चालक मनोज उनके घर आए हुए थे। महमानों को धनवंती ने अपने भाई सुरेश के कमरे में सुला दिया। और वह कुछ काम के लिए घर से बाहर चली गई। थोड़ी देर बाद जब धनवंती घर वापस आई तो उसने देखा कि उसका भाई सुरेश, माता खजानी और पिता वेद सिंह सो रहे थे। जबकि घर आए हुए मेहमान नई दुल्हन समेत गायब थे। जब पीड़ित की बहन ने उन्हे घर में ढूंढा तो उसने देखा कि उसकी भाभी गीता उर्फ मीना कुमारी और उसके परिवार वाले घर के पीछे वाले कमरे में लूट को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे।
उसने तुरंत शोर मचा कर अपने चाचा और पड़ोसियों को बुलाया। लेकिन इस बीच अंधेरे का फायदा उठाकर चारों आरोपी गाड़ी छोड़कर भाग गए। धनवंती ने  अपने परिजनों को तुरंत उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर ने उन सबकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हे हाइयर सेंटर रेफर कर दिया।परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जाकर घटनास्थल का मुआयना किया और परिजनों के बयान लेकर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties