उत्तराखंड में यहाँ गरजा “बुल्डोज़र” , हमला करने वाले आरोपी के घर को किया जमींदोज

The administration today reached the house of the accused of fatal attack on a student in Kashipur with full preparation and demolished the house

उत्तराखंड में यहाँ गरजा “बुल्डोज़र” , हमला करने वाले आरोपी के घर को किया जमींदोज
JJN News Adverties

काशीपुर(Kashipur) में बीते दिनों छात्रा पर जानलेवा हमला करने के मामले में इकतरफा इश्क की कहानी सामने आई है। आपको बात दें प्रपोज कबूल न करने पर सिरफिरे आशिक ने छात्रा पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया था,  इस मामले में पुलिस (Police) ने हमलावर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया |

मामले का खुलासा करते हुए काशीपुर सीओ अनुषा बडोला (Kashipur CO Anusha Badola) ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस टीम ने अभियुक्त के घर दबिश दी तो वहां पर ताला लगा मिला। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर मुख्य अभियुक्त फरदीन को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। बात दें पुलिस ने आरोपी फरदीन के पास से एक तंमचा 32 बोर और दो जिन्दा  कारतूसों (cartridges) को बरामद किया । जिसके बाद आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा (Section of Arms Act) के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक प्रशासन आज पूरी तैयार के साथ आरोपी के खालसा मोहल्ले में स्थित घर पहुंचा और उसे ध्वस्त कर दिया इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल (Police force) भी तैनात रहा |

JJN News Adverties
JJN News Adverties