प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय अपनी विधानसभा खटीमा जहां 18 अगस्त को शाम को पहुँचे थे।
खटीमा. प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय अपनी विधानसभा खटीमा जहां 18 अगस्त को शाम को पहुँचे थे। वहीं 19 अगस्त को खटीमा के सर्राफ पब्लिक स्कूल सभागार में बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा आयोजित रक्षाबंधन मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसमें बीजेपी महिला कार्यकर्ताओ के अलावा सीमान्त क्षेत्र खटीमा की सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने शिरकत की। रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी का माल्यार्पण कर व राखी बांध सीमान्त क्षेत्र की महिलाओं ने सीएम धामी का स्वागत किया।
इस अवसर पर सीएम पुष्कर धामी ने अपार स्नेह व प्यार प्रदर्शित करने हेतु सीमान्त क्षेत्र खटीमा की बहनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सीमान्त खटीमा क्षेत्र की बहनों को सम्बोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि रक्षाबंधन कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में जो स्थानीय महिलाएं पहुँची है, यह उनका उनके प्रति प्यार व स्नेह है।
वह खटीमा की समस्त बहनों को असीम प्यार हेतु आभार व्यक्त किया। सीएम ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश की बहनों के कल्याण हेतु सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार महिला समूह व महिला मंगल दलों को आर्थिक रूप से सरकार सशक्त कर रही है। सीएम ने कहा कि रक्षाबंधन पर प्रदेश की बहनों को इस बार भी मुफ्त यात्रा की सौगात सरकार ने दी है.
प्रदेश में सरकार सुशासन के रूप में आगे बढ़ेगी साथ ही बातें कम काम ज्यादा के मूल मंत्र पर सरकार काम कर रही है। सीएम ने बहनों को कहा कि प्रदेश में सरकारी मशीनरी को सरकार ने दुरस्त करने का किया प्रयास किया है। साथ ही सरकारी दफ्तरों में 10 से 12 बजे तक आमजन की समस्या को सुनने के भी प्रदेश के समस्त अधिकारी को निर्देश दे दिए गए है। पटवारी से डीएम तक हर कोई अधिकारी अपने स्तर तक अपने काम को अपने स्तर पर निस्तारित करेगा। कार्य को निस्तारित न करने वाले अधिकारियों की सरकार जिम्मेदारी भी तय करेगी।
सीएम धामी ने कहा कि नो पेंडसी की सरकार देने को राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उत्तराखण्ड सरकार हिंदुस्तान में नम्बर 1 राज्य बनाने की ओर सरकार अग्रसर है। सरकार लोगों के बीच मे जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करेगी। सरकार युवाओं को रोजगार के साथ उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने का काम करेगी।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार के लिए सरकार द्वारा ऋण दिया जाएगा। इसके साथ ही सीएम धामी ने सड़को निर्माण के क्षेत्र में मोदी सरकार के अभूतपूर्व कार्य करने की बात कही। साथ ही कार्यक्रम में आई सभी बहनों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी. उनके प्यार व स्नेह से उत्तराखण्ड को विकास के पथ पर आगे ले जाने की बात कही। मुख्यमंत्री ने खटीमा सहित प्रदेश भर की बहनों की आकांशाओ पर खरा उतरने का मंच के माध्यम से सभी बहनों से वादा किया।