उत्तराखंड में ठंड का कहर जारी,आने वाले दिनों में हो सकती है बारिश-बर्फबारी !

उत्तराखंड में ठंड का कहर जारी है। वहीं, नए साल में अभी तक बारिश नहीं होने से सूखी ठंड मैदान से लेकर पहाड़ तक खूब सता रही है। ऐसे में गुरुवार को भी पहाड़ से मैदान तक दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हुई।

उत्तराखंड में ठंड का कहर जारी,आने वाले दिनों में हो सकती है बारिश-बर्फबारी !
JJN News Adverties

Uttarakhand Weather:- उत्तराखंड(Uttarakhand) में ठंड का कहर जारी है। वहीं, नए साल में अभी तक बारिश(Rain) नहीं होने से सूखी ठंड मैदान से लेकर पहाड़ तक खूब सता रही है। ऐसे में गुरुवार को भी पहाड़ से मैदान तक दिन की शुरुआत कोहरे(fog) के साथ हुई। वहीं, दिन चढ़ने के साथ हल्की धूप तो खिली पर ठंडी हवाओं ने परेशान किया। बता दे हल्द्वानी, रुद्रपुर, बाजपुर में कोहरा छाया रहा। ऐसे में हल्द्वानी(Haldwani), पिथौरागढ़, नैनीताल, अल्मोड़ा, थल, बागेश्वर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
तो वही मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी बारिश-बर्फबारी(rain and snow) नहीं होने से सूखी ठंड परेशान करेगी। और मैदानी इलाकों में सुबह- शाम कोहरा छाने और पहाड़ों में पाला पड़ने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
तो वही बृहस्पतिवार को दून में सुबह हल्की धूप खिली। दोपहर बाद मौसम में बदलाव हुआ और आसमान में बादल छा गए। बता दे इस दौरान शीतलहर चलने से दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री की गिरावट के साथ 17.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि, रात का न्यूनतम तापमान एक डिग्री इजाफे के साथ 7.4 डिग्री रहा।
वही अगर आने वाले दिनों की बात करें तो 11 जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, 11 और 12 जनवरी को देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर(Udham Singh Nagar) और हरिद्वार जिले में मौसम खराब होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties