कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10वीं और 12वीं परीक्षा ऑफलाइन होने का अंदेशा है. शिक्षा विभाग के इस फैसले के बाद बोर्ड कक्षाओं में पढ़ाई शुरू होने से लाखों छात्र छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा
इस वक्त की बड़ी खबर उत्तराखंड शिक्षा विभाग के सामने आ रही है. जहां कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10वीं और 12वीं परीक्षा ऑफलाइन होने का अंदेशा है. शिक्षा विभाग के इस फैसले के बाद बोर्ड कक्षाओं में पढ़ाई शुरू होने से लाखों छात्र छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा, इस समय बोर्ड कक्षाओं में प्रैक्टिकल सब्जेक्ट की परीक्षाएं भी अंतिम चरण में है.
सरकार के आदेश के बाद CBSE समेत तमाम बोर्ड अपने शेड्यूल में बदलाव कर चुके हैं. और उत्तराखंड बोर्ड ने भी ऑनलाइन पढ़ाई को ध्यान में रखकर बदलाव किए हैं. इस फैसले के बाद सभी विद्यार्थियों को बेहतर अवसर मिल सकेगा। सरकार के आदेश के बाद सभी स्कूलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. सभी स्कूलों को कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। वहीं पिछले साल भी कोरोना के साये में ही बोर्ड परीक्षाएं हो चुकी हैं।
आपको बता दें कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के बाद सरकार ने ऑफलाइन कक्षाएं बंद कर दी थी. और ऑनलाइन पढाई कराने के निर्देश दिए थे. कोरोना की रफ्तार धीमी होने के बाद सरकार ने फिर आदेश जारी किये हैं. उत्तराखंड के सरकारी, गैर सरकारी और निजी स्कूलों में 10वीं और 11वीं 12वीं की कक्षाएं 31 जनवरी से ऑफलाइन मोड में संचालित करने का आदेश दे चुकी है.
आपको बता दें उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा में 3 लाख से ज्यादा छात्र छात्राएं इस वक्त अध्यन कर रहे है. जिसमें CBSE और ICSE के विद्यार्थियों की भी बड़ी तादाद है.