कोरोना के नए केसों का ग्राफ धीरे—धीरे घट रहा है. लेकिन कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों के आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है.
कोरोना के नए केसों का ग्राफ धीरे—धीरे घट रहा है. लेकिन कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों के आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को प्रदेश के अलग अलग जिलों में 13 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है. जबकि प्रदेश भर में 844 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि 4909 संक्रमितों ने कोरोना को हरा कर घर गए हैं. प्रदेश में 16599 लोग कोरोना संक्रमण के सक्रीय मरीज़ हैं.
हरादून में 204,हरिद्वार में 149 और अल्मोड़ा में 102 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। जबकि रूद्रप्रयाग में 84, बागेश्वर में 61, उधमसिंह नगर में 53, नैनीताल में 52,चमोली में 45,टिहरी में 35, पौड़ी में 28,चंपावत में 17, पिथौरागढ़ में 9 और उत्तरकाशी में 7 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.