Crime News: यहाँ सौतेले पिता ने नाबालिग बच्चो संग किया ऐसा बर्ताव, मामला जान दंग रह जाएंगे आप!

uttarakhand से आए दिन कुछ ऐसे मामले सामने आ रहे है जिनको जान हर किसी का दिल दहल उठे। अब राज्य के udham singh nagar जनपद के kashipur से ऐसा ही एक भयानक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।

Crime News: यहाँ सौतेले पिता ने नाबालिग बच्चो संग किया ऐसा बर्ताव, मामला जान दंग रह जाएंगे आप!
JJN News Adverties

Uttarakhand News: uttarakhand राज्य से आए दिन कुछ ऐसे मामले सामने आ रहे है जिनको जान हर किसी का दिल दहल उठे। अब राज्य के उधम सिंह नगर(udham singh nagar) जनपद के काशीपुर(kashipur) से ऐसा ही एक भयानक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बता दने कि यहां आईटीआई थाना क्षेत्र में एक सौतेले पिता ने हैवान बन अपने ही 2 नाबालिग बच्चों पर धारदार चाकू से हमला कर उनकी उंगलियां काट दी। दोनों मासूमों की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचें और आटोपी पिता पर काबू पा कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी पिता पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक ये दिल दहला देने वाला पूरा मामला काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के बाजपुर रोड स्थित हिम्मतपुर का है। यहां रहने वाली सीमा के दो बेटे और एक बेटी हैं। सीमा ने पहले पति की मौत के बाद राजीव नाम के एक व्यक्ति को पति की तरह करीब दो साल से अपने घर में रखा हुआ है। आरोप है कि बच्चों की मां की गैरमौजूदगी में सोमवार को आरोपी राजीव ने सीमा के एक बेटे और बेटी के हाथ बांधकर पहले मारपीट की उसके बाद दोनों बच्चों की अंगुलियों को चाकू से काट दिया जिससे दोनों लहूलुहान हो गए। दोनों लहूलुहान बच्चे दर्द से चीखते चिल्लाते हुए घर की छत पर पहुंचे। बच्चों को इस हालत में देख पड़ोसी तिलक सिंह ने बच्चों की मदद की और आस पड़ोस के लोगों की मदद से पुलिस को फ़ौरन सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची आईटीआई थाना पुलिस ने घायल दोनों मासूमों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। वही आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की तहकीकात शुरू कर दी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties