Crime News: ढाई महीने पहले हुई हत्या का पुलिस ने आखिरकार कर डाला खुलासा 

Uttarakhand News: बीते कुछ महीनो पहले रुद्रपुर(rudrapur) के सिडकुल(sidcul) चौकी क्षेत्र के छतरपुर गाँव में किराए पर रहने वाले एक युवक का शव उसके कमरे से बरामद किया गया था।

Crime News: ढाई महीने पहले हुई हत्या का पुलिस ने आखिरकार कर डाला खुलासा 
JJN News Adverties

Uttarakhand News: बीते कुछ महीनो पहले रुद्रपुर(rudrapur) के सिडकुल(sidcul) चौकी क्षेत्र के छतरपुर गाँव में किराए पर रहने वाले एक युवक का शव उसके कमरे से बरामद किया गया था। युवक का नाम पियूष राणा था जो कि खटीमा(khatima) का निवासी था। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में ये पता चला था कि पियूष अशोक लेलैंड(ashoka leyland) में काम करता था और अपने दोस्त दोस्त के साथ किराए पर रहता था। और पियूष की मौत के एक दिन पहले सोनू अपने घर खटीमा गया हुआ था और पियूष कमरे में अकेला था। 
वही मृतक के कमरे से पुलिस को एक शीशी और एक एविल इंजेक्शन के साथ बर्तन में पका हुआ खाना भी मिला था। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ की कार्रवाई शुरू कर दी थी लेकिन कई समय तक कोई सुराग़ नहीं मिल सका और पियूष की मौत की गुत्थी उलझी हुई ही रही। इसके बाद कमरे से बरामद किये गए सामान को जांच के लिए विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया। 

और जब जांच की रिपोर्ट सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया क्योंकि मृतक के खाने में जहर होने की पुष्टि हुई। वही मृतक के दादा ने पियूष के दोस्त अभिषेक राणा के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी क्योंकि सोनू ने बताया कि जब वो कमरे में गया था तो वहा अभिषेक मौजूद था। और अगले ही दिन पियूष की लाश मिली। लेकिन पुलिस को अभिषेक के खिलाफ अब तक कोई साक्ष्य नहीं मिले थे। लेकिन जब पुलिस के हाथ पुख्ता सबूत लगे तो पुलिस ने अभिषेक से कड़ी पूछताछ की जिसके बाद अभिषेक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि पियूष उसका 2 साल से दोस्त था लेकिन वो जब भी उसके घर आता तो हमेशा उसे गलत बोला करता था साथ ही पियूष उसकी माँ पर भी बुरी नजर डाले हुए थे जिसे लेकर अभिषेक ने पियूष को कई बार ऐसा करने से मना किया लेकिन वो नहीं माना इसके बाद अभिषेक ने उसे मारने का फैसला कर लिया और जब पियुस्क अपने कमरे में अकेला था तो वो वहा गया और उसी दौरान पियूष के खाने में जहर मिलाकर उसे मार दिया। 
पुलिस टीम ने इस मामले को लगभग ढाई महीने बाद सुलझाकर पियूष की हत्या के मामले को सुलझा दिया है। अभिषेक को कोर्ट में पेश कर जल्द ही जेल भेज दिया जाएगा। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties