Crime News: ड्यूटी पर लौट रहे फौजी की संदिग्ध परिस्थितियों में यहाँ मिली लाश.!

Uttarakhand News: टनकपुर रोड(tanakpur road) स्थित होटल में एक फौजी(soldier) के शव मिलने से सनसनी फैल गयी है।

Crime News: ड्यूटी पर लौट रहे फौजी की संदिग्ध परिस्थितियों में यहाँ मिली लाश.!
JJN News Adverties

Uttarakhand News: टनकपुर रोड(tanakpur road) स्थित होटल में एक फौजी(soldier) के शव मिलने से सनसनी फैल गयी है। बताया जा रहा है कि फौजी छुट्टी काटकर अपने घर पिथौरागढ़(pithoragarh) से वापस ड्यूटी को लौट रहा था। रात में वो एक होटल के कमरे में ठहरा था जहां उसकी संदिग्ध मौत हो गई। 

खटीमा सीओ(khatima co) भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि टनकपुर रोड स्थित पूर्णागिरी होटल के मालिक ने पुलिस को सूचना दी, कि उनके होटल में ठहरे एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। उसने बताया कि मंगलवार सुबह काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर जब कमरे का दरवाज़ा तोड़ा गया तो भीतर व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था।

पुलिस मौके पर पहुंची तो शव की शिनाख्त पिथौरागढ़ निवासी 34 वर्षीय चंचल सिंह के रूप में हुई। सीओ भंडारी ने बताया कि चंचल सिंह सोमवार रात को ही होटल में ठहरा था। फोन पर उसके परिजनों ने बताया कि वह छुट्टी पर घर आया था। पटियाला में ड्यूटी पर लौटने के लिये सोमवार सुबह ही घर से निकला था। रात बिताने के लिए उसने होटल का कमरा लिया था जिसमे सुबह उसकी लाश मिली। फिलहाल मौत का कोई कारण सामने नहीं आ पाया है। सीओ भंडारी ने बताया कि शव मोर्चरी में रखवा दिया है। और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties