Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) के उधमसिंह नगर(udham singh nagar) में दिन दहाड़े एक व्यापारी की गोली मारकर हुई हत्या से पूरा इलाका दहल उठा।
Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) के उधमसिंह नगर(udham singh nagar) में दिन दहाड़े एक व्यापारी की गोली मारकर हुई हत्या से पूरा इलाका दहल उठा। ये मामला काशीपुर(kashipur) का है। जहां जुड़का गाँव में बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुसकर एक व्यापारी महल सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या(murder) कर दी। जानकारी के मुताबिक जुड़का गाँव में स्टोन क्रेशर मालिक महल सिंह सुबह घर के दरवाजे पर बैठकर चाय पी रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि। कैसे बाइक पर दो बदमाश हाथ में तमंचा लेकर घर में घुसे। और चंद मिनटों में इस वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
वहीं इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि कुंडा फायरिंग(kunda firing) के बाद काशीपुर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स तैनात है। उसी बीच बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए कारोबारी की हत्या कर दी। वहीं इसके बाद आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा, और मामले में टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी गई है। और उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।