डिजिटल मीडिया के इस दौर मे साइबर ठगी अब बढ़ती जा रही है
Latest Uttarakhand News : साइबर ठगों ने दो लोगों के खातों से उड़ाए चार लाख रूपये : डिजिटल मीडिया के इस दौर मे साइबर ठगी अब बढ़ती जा रही है। बता दे उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है। यहां साइबर ठगों ने दो लोगों के बैंक खातों से करीब चार लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक खटीमा निवासी महिला ने पिछले साल जून में पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि लखनऊ से उसके पते पर कोरियर से एक पार्सल आना था। पार्सल नही मिलने के कुछ समय बाद उसके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आई और कहा गया कि खटीमा कोरियर से है। आरोपी पर विश्वास कर नगमा ने उसके माध्यम से मिले लिंक पर नाम, पैन नंबर, यूपीआई नंबर डाल कर तीन रुपये का गूगल पे किया। जिसके बाद आरोपी द्वारा उसके दो बैंक खातों से 1,98,410 रुपये निकाल लिए गए।
दूसरी तरफ खटीमा के बिगराबाग निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नौ नवंबर को उनके खाते से 3,087 रुपये निकल गए। जब उन्होंने SBI कस्टमर केयर का नंबर खोजकर उस नंबर पर शिकायत की तो आरोपी ने खुद को SBI का कर्मचारी बताकर एनीडेस्क एप डाउनलोड करा दिया। इसके बाद अपने फोन पर गूगल पे खोलने के लिए कहा गया। ऐसा करते ही उनके खाते से 2,02,301 रुपये ट्रांसफर हो गए। वही, सीओ वीर सिंह ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।