ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर के गोपाल नगर और बाराखड़ी खेड़ा के बीच बहने वाली नदी में शनिवार सुबह 11:30 बजे एक युवक का शव मिला है।
UDHAM SINGH NAGAR NEWS; ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर के गोपाल नगर और बाराखड़ी खेड़ा के बीच बहने वाली नदी में शनिवार सुबह 11:30 बजे एक युवक का शव(dead body) मिला है। बता दे घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तो वही मिली जानकारी के अनुसार पास के खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने नदी में शव को देखा और तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दी। जिसकी सूचना मिलते ही गदरपुर थाना प्रभारी जसवीर सिंह चौहान(Gadarpur police station in-charge Jasveer Singh Chauhan) ने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को बाहर निकाल पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही जांच शुरू कर दी है। जिस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान उसके जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर हुई है। मृतक का नाम सतवीर है। जिसकी उम्र लगभग 42 साल थी । मृत्यु के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट(post mortem report) और आगे की जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेगा।