कुमाऊ के कमिश्नर दीपक रावत आज एक दिवसीय दौरे पर उधम सिंह नगर जनपद पहुंचे
Latest Uttarakhand News : दीपक रावत एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे उधम सिंह नगर : कुमाऊ (Kumaun) के कमिश्नर दीपक रावत (Deepak Rawat) आज एक दिवसीय दौरे पर उधम सिंह नगर (US Nagar) जनपद पहुंचे.. जहां पर उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचकर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की... इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के द्वारा बिना नक्शा पास कराए बनाए जा रहे मकानों पर कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.. साथ ही कमिश्नर ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए पिछले लंबे समय से प्राधिकरण विभाग में लंबित पड़े मामलों की सुनवाई करते हुए निस्तारण किए.. तो वही उनके द्वारा कुछ निर्माणाधीन मकान और कॉमिर्शियल दुकानों को बनाने की अनुमति प्रदान की गई.. तो वही कुछ पर आपत्ति लगाई गई.. इस दौरान कमिश्नर दीपक रावत ने पार्किंग को लेकर कहा कि रुद्रपुर सहित अन्य क्षेत्र में पार्किंग की काफी दिक्कत है जिसको लेकर बैठक की गई है और निर्देश दिए गए हैं जल्दी से निस्तारण किया जाएगा.. इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर के साथ बैठक में जिले के डीएम युगल किशोर पंत सहित जिला विकास प्राधिकरण के तमाम अधिकारी मौजूद रहे..