खटीमा से एक बड़ी खबर सामने या रही है आपको बता दे वन विभाग की टेढ़ाघाट चौकी पर चेकिंग के दौरान वन विभाग की टीम ने मझोला की ओर से लाई जा रही चिरान की लकड़ी को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
खटीमा(Khatima) से एक बड़ी खबर सामने या रही है आपको बता दे वन विभाग(Forest department) की टेढ़ाघाट चौकी(Tedhaghat Chowki) पर चेकिंग(Checking) के दौरान वन विभाग की टीम ने मझोला की ओर से लाई जा रही चिरान की लकड़ी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक मझोला(Majhola) की ओर से आ रहे वाहन को टेढ़ाघाट(Tedhaghat) स्थित वन विभाग की चौकी के कर्मचारियों ने रुकने का इशारा किया तो चालक वाहन को तेजी से भगाकर ले गया। जिस पर वनकर्मियों ने पिछाकर ईस्टर फैक्ट्री के सामने गली में पकड़ लिया। चेकिंग करने पर वाहन में चिरान की हुई लकड़ी बरामद की। जिसके बाद वनकर्मियों ने वाहन और लकड़ी को कब्जे में ले लिया।
वही, चालक से पूछताछ करने पर वह लकड़ी के कोई कागजात नहीं दिखा सका वन विभाग के वन कर्मियों ने बहन को चीज कर खटीमा में खड़ा कर दिया है। खटीमा रेंज(Khatima Range) के वन क्षेत्र अधिकारी एमसी जोशी(Officer MC Joshi) ने बताया कि देखने पर लकड़ी सिमल की प्रतीत होती है। बाकी का अपडेट जांच के बाद सामने आएगा।