फेसबुक पर दोस्ती कर प्यार के जाल में फंसाया और फिर नकदी और जेवरात लूटकर पहले से शादीशुदा दुल्हन हुई फरार.
आजकल सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना आम बात हो गई है.सोशल मीडिया पर लोग किसी से भी कहीं से भी कनेक्ट हो सकते हैं,उनसे बात कर सकते हैं और कई लोगों को तो उनका जीवन साथी भी सोशल मीडिया पर मिल जाता है.पर क्या हो अगर जिससे आपका सोशल मीडिया पर प्रेम प्रसंग शुरू हुआ हो, उससे शादी भी हो गई हो और वो इनसान बाद में आपको धोखा देकर फरार हो जाए??
जी हां,एक ऐसी घटना सामने आई है बाजपुर से जहां एक विवाहित महिला ने फेसबुक पर एक युवक को अपने प्यार के जाल में फंसाया,उससे शादी भी की और फिर एक दिन वो अचानक घर से नगदी और ज्वैलरी लेकर फरार हो गई.
आपको बता दें कि ऊधमसिंह नगर के बाजपुर हुलसनगंज के रहने वाले सुखविंदर सिंह की पंजब के होशियारपुर में रहने वाली गुरिंदर कौर से फेसबुक पर मुलाकात हुई थी, कुछ समय फेसबुक पर बात करने के दौरान सुखविंदर को उससे प्यार हुआ तो गुरिंदर के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया जिसके बाद वो बाजपुर आई और उसने अपनी पहली शादी की बात छुपाते हुए सुखविंदर से शादी कर ली,फिर एक दिन वो घर में रखी 50 हजार रुपए की नकदी और लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गई.
इसके बाद जब सुखविंदर उसकी खोजबीन करता हुआ महिला के पते पर पंजाब पहुंच गया तो उसे महिला के पहले से शादीशुदा होने का पता चला.बता दें कि अब पूरे मामले में कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.