उत्तराखंड से लगातार सड़क दुर्घटनाओ से जुड़ी खबरे सामने आती रहती है ऐसे मे अब एनएच-74 पर घने कोहरे के बीच एक कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। जिसमे हादसे में यूपी के जिला पीलीभीत की जहानाबाद नगर पंचायत
उत्तराखंड(uttarakhand)से लगातार सड़क दुर्घटनाओ(road accident)से जुड़ी खबरे सामने आती रहती है ऐसे मे अब एनएच-74(NH-74)पर घने कोहरे के बीच एक कार(car)आगे चल रहे ट्रक(truck)में जा घुसी। जिसमे हादसे में यूपी के जिला पीलीभीत(pilibhit)की जहानाबाद नगर पंचायत(Jehanabad Nagar Panchayat)की अध्यक्ष के पुत्र समेत दो युवकों की मौत हो गई। जहां इस हादसे में तीसरा युवक घायल हुआ है। बता दे पूरा मामला मंगलवार रात का है जिसमे जहानाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष(chairman)ममता गुप्ता(Mamta Gupta)का बेटा शिवा गुप्ता फॉरच्यूनर कार से अपने दोस्तों आसिफ और शिवा गुप्ता के साथ किच्छा(Kichcha)की ओर से सितारगंज(sitarganj)की तरफ जा रहा था। जिस दौरान रात लगभग ढाई बजे एनएच-74 पर उत्तमनगर से पहले पेट्रोल पंप के सामने उनकी कार आगे चल रहे एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। बता दे टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखचे उड़ गए। वही हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। जिसमे कार सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वही सूचना मिलते ही सीओ सितारगंज ओमप्रकाश शर्मा, किच्छा कोतवाल सुंदरम शर्मा ने तीनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरो(doctors)ने शिवा गुप्ता पुत्र ममता गुप्ता और आसिफ को मृत घोषित कर दिया।