उत्तराखंड में यहाँ एक युवती ने दूसरी युवती के नाम से फर्जी आइडी बनाकर की ऐसी हरकत की थाने पहुँचा मामला

उधमसिंह नगर के खटीमा से एक हैरान करने वाली खबर सामनी आ रही है | आपको बता दें खटीमा के ग्रामीण क्षेत्र की एक युवती ने दूसरी युवती के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील पोस्ट और फोटो डाली |

उत्तराखंड में यहाँ एक युवती ने दूसरी युवती के नाम से फर्जी आइडी बनाकर की ऐसी हरकत की थाने पहुँचा मामला
JJN News Adverties

उधमसिंह नगर(Udham Singh Nagar)के खटीमा(Khatima)से एक हैरान करने वाली खबर सामनी आ रही है | आपको बता दें खटीमा के ग्रामीण क्षेत्र की एक युवती(young woman)ने दूसरी युवती के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी(fake facebook id)बनाकर अश्लील पोस्ट(obscene post)और फोटो डाली | ये मामला संज्ञान  में आने के बाद भड़के ग्रामीणों(villagers)ने आज कोतवाली(Kotwali)पहुंचकर हंगामा काटा साथ ही उन्होंने वरिष्ठ उपनिरीक्षक(senior sub inspector)अशोक कुमार(Ashok Kumar)से आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है |

बता दें कि बिलहरी चकरपुर(Bilhari Chakarpur)से दर्जन भर से अधिक महिलाओं ने कोतवाली में पहुंचकर एसएसआई अशोक कुमार को शिकायती पत्र सौंपा। इस दौरान महिलाओं ने बताया कि इससे पहले भी वो कोतवाली और चकरपुर चौकी में तहरीर दे चुकी हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटना के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि एक युवती ने एक अन्य युवती के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और अश्लील पोस्ट और अश्लील फोटो वायरल(viral)किए । जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है और लोग उस युवती से गाली-गलौज और झगड़ा कर रहे हैं जिसके नाम से फर्जी आईडी बनाई गई है। आक्रोशित महिलाओं ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर तत्काल कार्यवाही(Proceeding)करने की मांग की है । इस दौरान एसएसआई कुमार ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा की इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties