उत्तराखंड से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहाचकरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र से 200 मीटर की दूरी पर वनखंडी महादेव मंदिर के पीछे जंगल में एक युवक का अधजली हालत में शव मिलने से हड़कंप मच गया।
उत्तराखंड(Uttarakhand) से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहा खटीमा(Khatima) के चकरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र से 200 मीटर की दूरी पर वनखंडी महादेव मंदिर(Vankhandi Mahadev Temple) के पीछे जंगल में एक युवक का अधजली हालत में गुरुवार की सुबह शव मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर मोके पर पहुंचे पुलिस टीम ने शिव मंदिर के पीछे पड़े शव के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया साथ ही शव की पहचान के लिए स्थानीय लोगो से पूछताछ की।
पुलिस(Police) के अनुसार अधजली हालत में मिले युवक की शव की पहचान चकरपुर हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) निवासी आयुष चंद ठकुरी के रूप में हुई। बता दे मृतक के पिता सुरेश चंद जो असम राइफल(Assam Rifle) में कार्यरत है।वही मृतक की देहरादून ग्राफिक एरा कॉलेज(Graphic Era College) में बीबीए फाइनल इयर का छात्र था।जो छुट्टी में घर आया हुआ था।मृतक बीते रोज घर से दवाई लेने गया था लेकिन घर नही लौटा।वही युवक के परिजनों ने मौत के पीछे अनहोनी की आशंका व्यक्त की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह(Police Officer Veer Singh) ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर अवलोकन किया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।