रुद्रपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है | यहाँ शहर के एक इंडस्ट्रीज मालिक के बेटे को घर पर बुलाकर उसके साथ मारपीट और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है |
रुद्रपुर(Rudrapur) से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है | यहाँ शहर के एक इंडस्ट्रीज मालिक के बेटे को घर पर बुलाकर उसके साथ मारपीट और ब्लैकमेलिंग(Blackmailing) का मामला सामने आया है | जानकारी के मुताबिक एक विधवा महिला ने शहर के व्यापारी के साथ मिलकर लाखों रुपये की रंगदारी(Extortion) मांगी , इस मामले में इंडस्ट्रीज मालिक की शिकायत पर पुलिस(Police) ने महिला और उसके व्यापारी मित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है |
आपको बता दें ये महिला पहले भी इसी प्रकार ब्लैक्मेल कर लोगों से रुपए ले चुकी है , इस मामले में महिला ने पहले इंडस्ट्रीज पर जाकर युवक से उसका नंबर लिया और चैटिंग शुरू कर दी , चैटिंग के दौरान महिला ने युवक को फँसाकर उसका आपत्तिजनक विडियो बना लिया और ब्लैक्मेल कर उससे 10 लाख रुपये की मांग करने लगी साथ ही रुपये न देने पर उसे फ़साने की धमकी दी | बता दें इंडस्ट्रीज मालिक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी(IPC) की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है | इस बारे में जानकारी देते हुए सीओ पंतनगर तपेश कुमार(CO Pantnagar Tapesh Kumar) ने बताया की रंगदारी और ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा |