A shameful case has come to light from Udham Singh Nagar. The case is of Sitarganj where two teachers raped a minor student. The area private school management had removed a teacher from their side..
ऊधम सिंह नगर(Udham Singh Nagar)से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है । मामला सितारगंज(sitarganj)का है जहा दो शिक्षकों ने नाबालिक छात्र के साथ दुष्कर्म(rape)किया । क्षेत्र निजी स्कूल प्रबंधन को शिकायत मिलने के बाद उनकी ओर से एक शिक्षक को हटा दिया था, जबकि एक शिक्षक पहले ही स्कूल छोड़ चुका था। पीड़ित बच्चे के पिता ने पुलिस(Police)को बताया कि उनका बेटा काफी दिनों से गुमसुम और डरा सहमा रहने लगा था , जिसके बाद उसके घर वालों के काफी कुछ पूछने पर बच्चे ने बताया की दो शिक्षक(Teacher)एक साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहे हैं। तो वही शिक्षकों ने इसकी जानकारी किसी और को बताने पर उसको फेल करने(to fail)और परिवार(Family)के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी थी। वही पीड़ित बच्चे ने ये भी आरोप लगाया है कि दूसरे बच्चों के साथ भी इस तरह का कृत्य किया गया था। बहराल पूरे मामले मे अब क्षेत्रीय कोतवाल(Regional Kotwal)ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर(register a case)उन्हे अदालत(court) में पेश किया गया जिसके बाद दोनों आरोपियों को अब जेल(Jail)भेज दिया गया है ।