A student riding a bike died while two were seriously injured in a collision with a dumper in Bazpur, Udham Singh Singh Nagar, Uttarakhand.
उत्तराखंड (Uttarakhand) के उधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है | यहाँ के बाजपुर (Bajpur) में पीजी कॉलेज मोड़ पेट्रोल पंप के सामने डंपर की टक्कर से बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गई जबकी दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं |
तीनों छात्र बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तभी पेट्रोल पंप के सामने एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए , वहीं हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया | गंभीर हालत में तीनों को अस्पताल(Hospital) ले जाया गया जहां एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकी दो अन्य का इलाज चल रहा है | हादसे की सूचना के बाद टीम के साथ पहुंचे एसआई कैलाश नगरकोटी(SI Kailash Nagarkoti) ने डंपर को कब्जे में ले लिया। एसएसआई जसबीर सिंह चौहान(SSI Jasbir Singh Chauhan) ने बताया की डंपर खाली था और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।