अगले चार दिन कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम, इन जिलों छाया रहेगा कोहरा

उत्तराखंड का मौसम इन दिनों बदल रहा है. सुबह शाम की ठण्ड के साथ मैदानी इलाकों में कोहरा भी छाने लगा है. मौसम विभाग ने फिलहाल उत्‍तराखंड के सभी जनपदों में आज मौसम शुष्‍क रहने की संभावना जताई है

अगले चार दिन कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम, इन जिलों छाया रहेगा कोहरा
JJN News Adverties

उत्तराखंड का मौसम इन दिनों बदल रहा है। सुबह शाम की ठण्ड के साथ मैदानी इलाकों में कोहरा भी छाने लगा है. जिससे मौसम में तब्दीली आई है. मौसम विभाग ने फिलहाल उत्‍तराखंड के सभी जनपदों में आज मौसम शुष्‍क रहने की संभावना जताई है. अगले चार दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. आज और कल मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। आसमान में सुबह से ही गुनगुनी धूप नजर आएगी। जबकि 20 और 21 नवंबर को मैदानी जिले ऊधम सिंह नगर में हल्के कोहरे की संभावना है. मौसम विज्ञानं केंद्र के अनुसार देहरादून में आसमान साफ़ रहेगा, हालांकि आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. और सुबह शाम कोहरा छाया रहेगा।

उत्‍तराखंड के प्रमुख शहर----------तापमान

देहरादून      -  25.5
पंतनगर       -  27.0
मुक्‍तेश्‍वर     - 17.5
नई टिहरी    - 18.6
पिथौरागढ़   -  21.1
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties