रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने अपने पति पर धारदार हथियार से हमला कर सिर फोड़ दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।
Uttarakhand News:- रुद्रपुर(Rudrapur) के ट्रांजिट कैंप में पारिवारिक विवाद(family dispute) के चलते एक महिला ने अपने पति पर धारदार हथियार से हमला कर सिर फोड़ दिया। बता दे हमले में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार, ठाकुरनगर निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ किराय पर रहकर मजदूरी करता है। लेकिन दोनों में विवाद के चलते उनके दो बच्चे मामा के घर पढ़ाई करते हैं। तो वही शनिवार की सुबह पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि आवेश में आई पत्नी ने कमरे में धारदार हथियार से पति पर हमला कर दिया। इसमें पति के सिर और हाथ में घाव बन गए और वो लहूलुहान(bloody) होकर बेहोश हो गया। तो वही शोर-शराबा सुन पड़ोसी दंपति के घर पहुंचे। इस बीच युवक की पत्नी मौका देख घर से फरार हो गई। वही थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडेय ने बताया कि घटना के बाद उनके परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल(District Hospital) लेकर गए। जहाँ चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया। बहराल मामले में तहरीर आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी।