Latest Uttarakhand News : प्रेमी और पत्नी को साथ देख भड़का पति

रुद्रपुर से एक अजब गजब मामला सामने आया है , जहां एक होटल में किछा निवासी एक महिला अपने प्रेमी से मिलने पहुँच गई

Latest Uttarakhand News : प्रेमी और पत्नी को साथ देख भड़का पति
JJN News Adverties

रुद्रपुर (Rudrapur) से एक अजब गजब मामला सामने आया है , जहां एक होटल में किछा निवासी एक महिला अपने प्रेमी से मिलने पहुँच गई, इसकी भनक उसके पति को लग गई और पति ने मौके पर उसे प्रेमी के साथ पकड़ लिया ।  जिसके बाद पति ने मौके पर ही प्रेमी की पिटाई कर दी, इस दौरान होटल में काफी देर तक हंगामा होता रहा , वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली , और तीनों लोगों को अपने साथ कोतवाली ले आई , इसके बाद तीनों की काउन्सेलिंग की गई । 
जानकारी के मुताबिक , देर शाम किछा निवासी एक महिला रुद्रपुर आई ,जिसके बाद उसके पति को पता चला कि वो रुद्रपुर के एक होटल में है , ऐसे में जब वो होटल पहुंचा , तो यहाँ उसकी पत्नी एक युवक के साथ मिली , इस पर महिला का पति भड़क गया और उसने उसके प्रेमी की खूब धुनाई की ,।इस दौरान जमकर हंगामा हुआ ।  हंगामा होता देख किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची ,और  पुलिस तीनों को कोतवाली ले आई । इस दौरान जहां महिला प्रेमी संग रहने की जिद पर अड़ गई। वहीं पुलिस कर्मियों के काफी समझाने पर भी वह पति के साथ जाने से इंकार करते रही। ऐसे में SSI कमाल हसन ने बताया कि तीनों को कोतवाली लाया गया है। जहां उनकी काउंसलिंग की जा रही है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties