विप्लव मंडल ने मंगलवार देर रात जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई, बुधवार सुबह टैगोर नगर क्षेत्र में एक खाली पड़े मकान के पास आम के पेड़ पर विप्लव की पत्नी दीपा का शव दुपट्टे से फांसी पर लटका हुआ मिला।
उधम सिंह नगर के सितारगंज थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां एक नव दंपत्ति ने आत्महत्या कर के अपनी जान दे दी है। नव दंपति की आत्म हत्या की खबर से हर कोई हैरान है,दंपति आत्म हत्या की खबर सुनकर पुलिस मौके पर पहुच गया है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक सितारगंज के बैकुंठपुर निवासी 26 वर्षीय विप्लव मंडल ने मंगलवार देर रात जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई, जिसके बाद बुधवार सुबह टैगोर नगर क्षेत्र में एक खाली पड़े मकान के पास आम के पेड़ पर विप्लव की पत्नी दीपा का शव दुपट्टे से फांसी पर लटका हुआ मिला।
दोनों दम्पत्ति घर से अलग सुरेंद्र नगर में एक किराए के मकान में रहते थे, विप्लव सिडकुल की फैक्ट्री में काम करता था, करीब एक वर्ष पूर्व ही दोनों ने शादी की थी । फिलहाल आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे मे लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है ओर दोनों के घर वालों से भी संपर्क किया जारहा है,