उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है | आपको बता दें यहाँ पंतनगर विश्वविद्यालय परिसर के झा कॉलोनी शिवालय मंदिर में डेढ़ साल के एक बच्चे की टब में डूबने से मौत हो गई ।
In Uttarakhand innocent child dies due to negligence of family:- उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है | आपको बता दें यहाँ पंतनगर विश्वविद्यालय (Pantnagar University) परिसर के झा कॉलोनी शिवालय मंदिर में डेढ़ साल के एक बच्चे की टब में डूबने से मौत हो गई ।
मिली जानकारी के मुताबिक जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर के झा कॉलोनी का रहने वाला आबिद विश्वविद्यालय परिसर में टुक-टुक चलाने का काम करता है। बुधवार की शाम लगभग सात बजे उसके परिजनों ने भीषण गर्मी के चलते डेढ़ साल के बच्चे को नहलाने के लिए टब में पानी भर कर उसमें खेलने के लिए छोड़ दिया और घर के बाहर चले गए। कुछ देर बाद जब बच्चे की मां घर के अंदर आई तो बच्चे को टब के अंदर बेहोश हालत में देखा और उसे लेकर तुरंत विश्वविद्यालय चिकित्सालय ले गए | जहां डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत के चलते जिला चिकत्सालय रेफर कर दिया। परिजन बच्चे को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।