ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में सिडकुल की एक कंपनी में इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है। दिल्ली और देहरादून की संयुक्त टीम ने यह कार्यवाही की है
ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर (Rudrapur) में सिडकुल (Sidcul) की एक कंपनी में इनकम टैक्स (Income Tax) की टीम ने छापा मारा है। दिल्ली और देहरादून की संयुक्त टीम ने यह कार्यवाही की है। वहीं, कंपनी का प्रोडक्शन भी बंद कर दिया गया है। और अचानक हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। वही कार्यवाही के दौरान किसी को भी अंदर और बाहर नहीं जाने दिया गया।
आपको बता दे मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे इनकम टैक्स के अधिकारी सिडकुल सेक्टर 6 पायलट इंडस्ट्रीज लिमिटेड में पहुंचे. जिसके बाद टीम द्वारा ठेके में काम करने वाले मजदूरों को फैक्ट्री (Factory) से बाहर कर दिया गया. इसके बाद फैक्ट्री के गेट में बाहरी व्यक्तियों की एंट्री बंद कर दी गई. इसके साथ ही इनकम टैक्स की टीम ने फैक्ट्री के दस्तावेजों को खंगालना शुरू किया. इनकम टैक्स की टीम द्वारा फैक्ट्री के अधिकारियों के फोन भी बंद करा दिए गए. और कई घंटों से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम फैक्ट्री में डटी रही... वही, एसपी क्राइम चंद्रशेखर आर घोड़के ने बताया कि इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है ऐसी सूचना मिली थी. इस सूचना के बाद कार्यवाही के दौरान सिडकुल में पुलिस की टीम उपलब्ध कराई गई, फिलहाल छापेमारी की कार्यवाही तक पायलट इंडस्ट्रीज कंपनी (Pilot Industries Company) में प्रोडक्शन भी बंद कर दिया गया है।