Latest Uttarakhand News : जसपूर विधायक ने किया कर्मचारी से अभद्र व्यवहार

एक बड़ा मामला सामे आ रहा है जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र से जंहा जसपुर विधायक आदेश चौहान द्वारा तहसील में कार्यरत कानूनगो के साथ उनके कार्यालय जाकर अभद्र व्यवहार और गाली गलौच की गई

Latest Uttarakhand News : जसपूर विधायक ने किया कर्मचारी से अभद्र व्यवहार
JJN News Adverties

एक बड़ा मामला आ रहा है जनपद उधम सिंह नगर (Udhamsingh Nagar) के जसपुर कोतवाली क्षेत्र से जंहा जसपुर विधायक आदेश चौहान (Jaspur MLA Aadesh Chauhan) द्वारा तहसील में कार्यरत कानूनगो के साथ उनके कार्यालय  जाकर अभद्र व्यवहार और गाली गलौच की गई जिसके बाद कानूनगो ने कोतवाली में तहरीर देकर विधायक आदेश चौहान और उनके कार्यकर्ताओ के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

कानून गो सुशील जुनेजा (Susheel Juneja) ने विधायक आदेश चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कुछ पटवारी हड़ताल पर चल रहे है जिस वजह से तहसील दार जसपुर द्वारा मुझे जाती, स्थायी ओर अन्य कागज बनाने का काम दिया गया है। वहीं पिछले 3 दिनों से छुट्टी चल रही थी और एक आदमी तीन दिन पहले खसरा बनाने के लिए आया था और जब तीन दिन की छुट्टी होने के बाद आज आफिस खुला तो उस व्यक्ति को खसरा दे दिया गया। लेकिन उसके एक घंटे बाद विधायक आफिस आते है और गाली गलौच करने लगते हैं ।अभद्र व्यवहार किया जाता है और सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए जाते है। जिसके बाद क़ानून गो बोले मुझे नही लगता कि मै किसी पद पर कार्यरत हूँ उन्होंने कहा सरकारी दस्तावेजों को फाड़ा जा रहा है और मैं मानसिक रूप से पीड़ित हो चुका हूँ और मौके पर महिला लेख पाल ओर दो पटवारी भी मौजूद थे लेकिन विद्यायक गाली देते रहे ओर सरकारी कार्य मे वाधा डाली गई जिसमे क़ानून गो ने कोतवाली में विधायक आदेश चौहान और उनके कार्यकर्ताओ के खिलाफ तहरीर देकर जल्द कार्यवाही की मांग उठाई है।  

वहीं मुकदमा होने के बाद जसपुर के उपजिलाधिकारी द्वारा बताया गया की तहरीर प्राप्त हुई है जिसमे जांच कर जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी

JJN News Adverties
JJN News Adverties