जिले के प्रारंभिक व माध्यमिक – शिक्षा विभाग में रिक्त 182 पदों पर इसी महीने भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। भर्ती प्रक्रिया आउट सोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से होगी।
रुद्रपुर: जिले के प्रारंभिक व माध्यमिक – शिक्षा विभाग में रिक्त 182 पदों पर इसी महीने भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। भर्ती प्रक्रिया आउट सोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से होगी। इन भर्तियों में स्थानीय ग्रामीणों को ही प्राथमिकता दी जाएगी।
माध्यमिक के 124 शासकीय, 29 अशासकीय व प्रारंभिक शिक्षा के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक के 986 विद्यालय हैं। जिले के स्कूलों में लंबे समय से विद्यालयी कार्यालय में परिचारक या स्वच्छक के पद रिक्त चल रहे हैं।
राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग के अलग-अलग कार्यालयों और विद्यालयों में सृजित चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के खाली पदों (मृत संवर्ग) को आउटसोर्स के पदों में परिवर्तित कर इनमें नियुक्ति करने के लिए शासनादेश जारी कर दिया। यह भर्ती प्रयाग पोर्टल के माध्यम से होगी। जिला शिक्षा विभाग ने भर्ती प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी हैं।