खटीमा पहुंचे जुबिन नौटियाल ने पुष्कर सिंह धामी के हित में मांगे वोट 

बॉलीवुड(bollywood) के महान गायक जुबिन नौटियाल(jubin nautiyal) जिन्होंने पूरे देश में उत्तराखंड(uttarakhand) का नाम रोशन करा है। वे आज उधम सिंह नगर जिले(udham singh nagar district) की खटीमा विधानसभा

खटीमा पहुंचे जुबिन नौटियाल ने पुष्कर सिंह धामी के हित में मांगे वोट 
JJN News Adverties

बॉलीवुड(bollywood) के महान गायक जुबिन नौटियाल(jubin nautiyal) जिन्होंने पूरे देश में उत्तराखंड(uttarakhand) का नाम रोशन करा है। वे आज उधम सिंह नगर जिले(udham singh nagar district) की खटीमा विधानसभा(khatima vidhansabha) में पहुंचे जहा उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(cm pushkar singh dhami) के लिए अपना समर्थन दिखाया। 
वैसे तो हर कोई उनकी आवाज़ का कायल है लेकिन युवाओं में उनके लिए अलग ही प्यार है और आज भी वे यहाँ युवाओं(uttarakhand youths) से भाजपा(bjp) को वोट करने की अपील करने पहुंचे। 
उन्होंने खटीमा क्षेत्र के वासियों के लिए अपनी सुरीली आवाज़ में गाना भी गाया साथ ही उत्तराखंड की सुंदरता को दर्शाते हुए कुछ पंक्तियों से सभी का दिल जीत लिया। 
दरअसल ये कार्यक्रम पुष्कर सिंह धामी के प्रचार के लिए आयोजित किया गया था जिसके चलते जुबिन नौटियाल उनको अपना समर्थन देने के लिए खटीमा पहुंचे। इस कार्यक्रम का आयोजम खटीमा के रामलीला ग्राउंड में किया गया था और कार्यक्रम में सतीश भट्ट, अशोक जोशी, सुमित बहादुर पाल और कई युवा शामिल थे।
जुबिन का गाना सुनके सभा में मौजूद हर व्यक्ति झूम उठा जिसके बाद ये चुनावी रैली कम और जुबिन नौटियाल का कोई कॉन्सर्ट ज्यादा लग रहा था। 
आपको बता दें कि जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल(ramsharan nautiyal) भारतीय जनता पार्टी के नेता है और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा ने रामशरण को चकराता सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है जिसके बाद से ही जुबिन भी भाजपा के समर्थन में जुड़े हुए है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties