लंबे समय से फरार चल रहे किच्छा के बंडिया स्थित क्लिनिक स्वामी डॉ. चरण सिंह को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। डॉ. सिंह पर गलत इलाज और लापरवाही से तीन लोगों की मौत का आरोप है।
किच्छा उधम सिंह नगर (Kichha (Udham Singh Nagar) : लंबे समय से फरार चल रहे किच्छा के बंडिया स्थित क्लिनिक स्वामी डॉ. चरण सिंह (Dr. Charan Singh) को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। डॉ. सिंह पर गलत इलाज और लापरवाही से तीन लोगों की मौत का आरोप है।
कुछ समय पूर्व बंडिया (bandiya) निवासी एक युवक की तबीयत खराब होने पर उसके परिजन उसे डॉ. चरण सिंह के क्लिनिक लेकर पहुंचे थे। डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन देकर घर भेज दिया, लेकिन कुछ देर बाद युवक की हालत गंभीर हो गई और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने डॉक्टर को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया और पुलिस में तहरीर देकर गिरफ्तारी की मांग की।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी डॉ. चरण पर इलाज में लापरवाही बरतने और दो अन्य मरीजों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं। यही कारण रहा कि डॉक्टर के खिलाफ जनता का गुस्सा और बढ़ गया।
पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने डॉक्टर की गिरफ्तारी को लेकर सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया था। जनता ने कहा कि ऐसे डॉक्टर समाज के लिए खतरा हैं और इन्हें कठोर सजा मिलनी चाहिए।
घटना के बाद से डॉक्टर फरार चल रहा था। पुलिस लगातार दबिश बना रही थी और आखिरकार मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब डॉक्टर से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच आगे बढ़ा रही है।