कुमाऊं विजिलेंस की टीम ने की बड़ी कार्यवाही,रिश्वतखोर कर्मचारी रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार !! 

Kumaon Vigilance team, while taking action against corruption, has arrested the sanitation worker of Housing Development Council Property Management Office Jaspur Udham Singh Nagar red handed while..

कुमाऊं विजिलेंस की टीम ने की बड़ी कार्यवाही,रिश्वतखोर कर्मचारी रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार !! 
JJN News Adverties

कुमाऊं विजिलेंस(Kumaon Vigilance)की टीम ने भ्रष्टाचार (Corruption)के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आवास विकास परिषद सम्पत्ति प्रबंध कार्यालय जसपुर (Jaspur) ऊधमसिंहनगर (Udhamsingh nagar)के सफाई कर्मचारी को 10000 / रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीसतर्कता अधिष्ठान सैक्टर हल्द्वानी के कार्यालय में शिकायती पत्र देते हुए कहा था कि उसके की ओर से अपने छोटे भाई से आवास विकास रुद्रपुर(Housing Development Rudrapur)स्थित भू-खण्ड क्रय किया गया था, जिसके नामांतरण अपने कराने के लिए 1 मार्च यानि बीते दिन  को आवास विकास परिषद जसपुर के कार्यालय में तैनात मुकेश कुमार(Mukesh Kumar)द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्ति के बाद कार्यालय की ओर से बनाये गये उसके नामांतरण प्रमाण पत्र(transfer certificate) की केवल प्राप्ति कराने के नाम पर 10,000/- रिश्वत की मांग की गयी । लेकिन शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि भ्रष्ट कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता था.जिसके चलते शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर हल्द्वानी(Vigilance Establishment Sector Haldwani)ने जाँच प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया और टीम ने  नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आज आज आरोपी सफाई कर्मचारी, मुकेश कुमार, को शिकायतकर्ता से रु. 10,000/-) की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों उसके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है वही विजिलेंस की कार्रवाई के दौरान अभियुक्त के किराये के घर की जब तलाशी हुई तो वहाँ से भी 3,91,200/- बरामद हुए। बहरहाल अभियुक्त (accused) से पूछताछ जारी है और उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान भी अब किया जायेगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties