Lalkuan News: लालकुआं(lalkuan) से पन्तनगर(pantnagar) की तरफ को जा रहे दो बाइक सवार युवकों को एक अल्टो कार ने टक्कर मार दी।
Lalkuan News: लालकुआं(lalkuan) से पन्तनगर(pantnagar) की तरफ को जा रहे दो बाइक सवार युवकों को एक अल्टो कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए है। दोनों घायल युवको को समाजसेवी विक्की पाठक द्वारा सिडकुल(sidcul) की एक बस में चढ़ाकर रुद्रपुर(rudrapur) स्थित जिला अस्पताल(district hospital) पहुंचाया गया है जहा उनका उपचार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक पन्तनगर थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी के पास नेशनल हाईवे पर लालकुआं से रुद्रपुर की ओर जा रहे बाइक सवार युवकों को सामने से आ रही एक अल्टो कार ने जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर से मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक चला रहे अब्दुल और पीछे बैठे प्रदीप दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायल लालकुआं की नगीना कॉलोनी के निवासी है जिनको पास से गुजर रहे समाजसेवी विक्की पाठक ने देखा और एक बस में लादकर जिला अस्पताल पहुंचा कर वहां भर्ती कराया।
डॉक्टरों का कहना है कि दोनों युवको की हालत गंभीर बानी हुई है। वही इस घटना की सूचना दोनों घायलों के परिजनों को दे दी गई जिसके बाद परिजन भी अस्पताल पहुंच गए है। वही अभी डॉक्टर दोनों युवको का इलाज कर रहे है।