Latest Haldwani News: रुद्रपुर से हल्द्वानी आए दो भाई दो दिन से है लापता, पुलिस की टीम कर रही तलाश 

Haldwani News: rudrapur से haldwani आए दो सग्गे भाई एक साथ लापता हो गए है। दरसल, रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप(transit camp) के रहने वाले दो भाई 26 जून को हल्द्वानी आए हुए थे लेकिन अब तक घर नहीं पहुंचे।

Latest Haldwani News: रुद्रपुर से हल्द्वानी आए दो भाई दो दिन से है लापता, पुलिस की टीम कर रही तलाश 
JJN News Adverties

Haldwani News: रुद्रपुर(rudrapur) से हल्द्वानी(haldwani) आए दो सग्गे भाई एक साथ लापता हो गए है। दरसल, रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप(transit camp rudrapur) के रहने वाले दो भाई 26 जून को हल्द्वानी आए हुए थे लेकिन अब तक घर नहीं पहुंचे। जानकारी के अनुसार उनमे से एक भाई का हल्द्वानी में मेडिकल का पेपर था और दूसरा भाई उसके साथ आया हुआ था लेकिन दोनों ही लापता हो गए है। 

इस मामले में उनके तीसरे भाई जगदीश प्रसाद ने ट्रांजिट कैंप थाने(transit camp police station) में रिपोर्ट दर्ज करवाकर ये जानकारी दी कि 26 जून को उनके एक भाई रामलखन का हल्द्वानी के खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज(khalsa girls inter college) में मेडिकल का पेपर था जिसके लिए वो हल्द्वानी गया था। उसके साथ में दूसरा भाई राजकुमार भी था। वो दोनों खालसा अन्तर कॉलेज में तो पहुंचे लेकिन उसके बाद घर ही नहीं लौटे। जब कई घंटे तक उनसे संपर्क नहीं हो सका तो परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी की सूचना देने का फैसला किया। पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों भाइयो की तलाश शुरू कर दी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties