हल्द्वानी में 33 केवी की 76 किमी,11केवी की 75 किमी,170 किमी एलटी लाइन डाली जाएगी। नैनीताल में 307,हल्द्वानी में 620,काशीपुर में 648 करोड़ रुपये खर्च होंगे और साल 2025 तक योजना का फलीभूल हो जाना तय है।
Haldwani News: उत्तराखंड(uttarakhand) के कुमाऊँ(kumaon) में अब अंडर ग्राउंड बिजली(under ground electricity) की केबल डालने का काम शुरू हो सकता है। बारिश और आंधी से होने वाले नुकसान और हादसों से बचने के लिए ऊर्जा निगम(energy corporation) अब अंडर ग्राउंड केबल डालेगा। इसका प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय स्वीकृति के लिए भेजा गया है। पहले चरण में HALDWANI,NAINITAL,KASHIPUR को रखा गया है। इसमें 15 सौ करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होने का अनुमान है।
उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन(uttarakhand power corporation) कुमायूं के मुख्य अभियंता अतुल सिंह गर्ब्याल(Chief Engineer Atul Singh Garbyal)ने बताया कि हल्द्वानी, नैनीताल, काशीपुर में अंडरग्राउंड केबल डाली जाएगी। जिससे कि वाहनों की टक्कर, आंधी, बारिश में होने वाले नुकसान से राहत मिलेगी और बिजली आपूर्ति भी कम प्रभावित होगी।
उन्होंने बताया कि हल्द्वानी में 33 केवी की 76 किमी, 11केवी की 75 किमी, 170 किमी एलटी लाइन डाली जाएगी। नैनीताल में 307, हल्द्वानी में 620, काशीपुर में 648 करोड़ रुपये खर्च होंगे। और साल 2025 तक योजना का फलीभूल हो जाना तय है। पहले चरण में स्मार्ट मीटर(smart meter) लगाए जाने हैं । उसके बाद अंडर ग्राउंड केबल का काम शुरू कर दिया जाएगा। उत्तराखंड में हरिद्वार(haridwar) के बाद हल्द्वानी ऐसा दूसरा शहर होगा, जहां विद्युत लाइनें भूमिगत होने जा रही है।